परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के नन्दामुड़ा गांव में सिवान सांसद कविता सिंह के आवास पर रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के वर्चुयल सम्मेलन महिला उद्यमिता योजना संवाद में महिलाओं ने भाग लिया. वर्चुयल सम्मेलन के माध्यम से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिलाओं को आत्मस्वावलंबी बनाने के लिए सरकार के कटिबद्धता को दुहराया तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया. सांसद कविता सिंह ने बताया कि महिलाओं को समृद्ध बनाना बिहार सरकार की प्राथमिकता है.
जिसके तहत सरकार ने महिला उधमिता योजना चला रही है. ताकि सभी महिला इसका लाभ लेकर राज्य के विकास में भागीदारी बने. सांसद ने बताया कि काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने वर्चुयल सम्मेलन में भाग ली तथा पूरे संवाद को मनोयोग से श्रवण कर क्रियान्वयन करने का संकल्प लिया. इस मौके पर जदयू नेता अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में महिला मंडल उपस्थित थी.