परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी टोला टोटहां में रविवार को भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कमेटी सचिव उमेश प्रसाद ने की. इसके पूर्व करोना काल में मरे हुए लोगों को एक मिनट का मौन घारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.सभा को संबोधित करते हुए उमेश प्रसाद ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि करोना से मरे हुए व्यक्तियों के परिवारों को चार चार लाख मुआवजा व मुक्त में राशन किरासन के साथ-साथ तमाम उपयोगी खाद्य पदार्थों का फ्री में वितरण किया जाए. कमेटी सदस्य दया नन्द कुशवाहा ने कहा कि सरकार फ्री में राशन देने की बात करके अपने वादे से मुकर चुकी है. इस काल में प्रत्येक परिवार को 5 किलो राशन दिया जाए.
लेकिन आज इस महामारी में भी गरीबों को 5 किलो राशन की जगह 4 किलो राशन दिया जा रहा है. जो गरीबों के साथ विश्वासघात है. हसनपुरा प्रखंड में लगभग 350 लोग कोरोना से मरे हैं. इन सभी लोगों के परिवारों को चार चार लाख रुपया मुआवजा दिया जाए. इस मौके पर हसनपुरा प्रखंड कमेटी सदस्य जनार्दन यादव, बिशुनदेव भगत, दौलत देवी, राजकिशोर साह, लालजी यादव, राजकिशोर यादव, मुन्ना साह, सतेंद्र यादव, अनिल पांडेय, मैनेजर साह, पुष्पा देवी, अर्जुन यादव, अजय, कुमार मांझी, राजेश ठाकुर, काशीनाथ राम, ललन यादव, मैनुद्दीन अंसारी, शंभू साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.