छपरा : छपरा शहर के क्षत्रिय छात्र निवास के परिसर में अलग अलग परीक्षा में सफल क्षत्रिय समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सारण जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह अध्यक्षता में आयोजित सभा मे सारण जिला के विभिन्न क्षेत्र के सफल छात्र सम्मिलित हुए ।
अलग अलग परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राओं को परस्ती पत्र और शाल देकर सम्मानित करते हुए उनके सफल भविष्य का कामना किया गया ।
बताते चले कि बिहार पुलिस के सब-इंस्पेक्टर, बिहार लोक सेवा आयोग में सफल छात्र, भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के के छात्र और उनके परिजनों को पुष्प माला, शॉल देकर सम्मानित किया गया।
सफल छात्रों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा की क्षत्रिय समाज के लिये यह गौरव का पल है। जिसमे अपने समाज के होनहार युवाओ को सम्मानित किया जा रहा है।इन सभी लोगो का उज्जवल भविष्य का कामना करते है।
महासचिव रामाकांत सोलंकी ने कहा कि आरक्षण के दौर में अपने आप को स्थापित करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए सभी सफल प्रतिभागी बधाई के पात्र है।
सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में ज्योति रानी, अमितेश कुमार सिंह, संदीप चौहान, नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, अदित्य कुमार सिंह, आकाश कुमार, निरंजन कुमार, आदर्श आनंद रहे।
कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा को विस्तृत करते करते हुए राकेश कुमार सिंह को प्रवक्ता तथा धनंजय सिंह तोमर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. राजीव कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह डिक, अभय सिंह, दिनेश सिंह, बीरेंद्र सिंह, केशरी सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अजित सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।