छपरा: शादी समारोह में फायरिंग को लेकर पुलिस ने पांच पर दर्ज की प्राथमिकी

0
firing in siwan

छपरा: जिले के मढ़ौरा गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवां रसुलपुर में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग को लेकर गौरा ओपी इंचार्ज ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है । ओपी इंचार्ज केडी यादव के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में रामपुर निवासी दिव्याशु शेखर, चंदन कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, नेथुआ मढ़ौरा निवासी अंकेश कुमार ठकुर, सिसवा रसुलपुर निवासी तप्पन पाण्डेय को आरोपित किया है । सभी पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 156/21 दर्ज करते हुए धारा 188 & 30,35,27 आर्म्स एक्ट में आरोपित किया गया है । प्राथमिकी में गौरा ओपी इंचार्ज ने कहा है कि उन्हे 24 जून को एक वीडियों प्राप्त हुआ था । वीडियों में दो व्यक्ति बारी बारी हथियार लेकर विवाह समारोह में फायरिंग कर रहे थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त वीडियों का जांच किया गया तो पता चला की सिसवां रसुलपुर निवासी तप्पन पाण्डेय के यहां 20 जून को उनकी लड़की की शादी थी । इसमें रामपुर निवासी दिव्याशु शेखर एवं चंदन कुमार सिंह के लाइसेंसी हथियार से आनंद कुमार सिंह, अंकेश कुमार ठाकुर ने लॉक डाउन के दौरान शादी समारोह के भीड़ भाड़ में हवाई फायरिंग किए थे । इससे शादी समारोह में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था । गौरा इंचार्ज ने सभी नामजद पर फायरिंग करने, भय, दबाव, वर्चस्व दिखाने , लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग करने की बात कही है । अपनी प्राथमिकी में चंदन कुमार सिंह के हथियार का अनुज्ञप्ति प्राप्त नही होने की भी बात कही है ।