परवेज अख्तर/सिवान: बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास से पटना के हज भवन में सिवान जदयू के वरिष्ठ नेता सह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी एवं मोहम्मद नूरैन ने मंगलवार को उनसे मुलाकात किया।बिहार सरकार के अल्पसंख्यक योजनाओं से संबंधित विषयों पर काफी देर तक चर्चा हुई चेयरमैन ने बताया कि खासकर वक्फ बोर्ड के विकास एवं उत्थान को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है अभी हाल के दिनों में कब्रिस्तानो के घेराबंदी के लिए हर जिले में आवंटन भेजा जा चुका है.
बहुत जल्द कार्य धरातल पर देखने को मिलेगा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि आज पटना के हज भवन से 104 बच्चे बिहार संघ लोक सेवा आयोग में कामयाब हुए हैं आजादी के पहली बार इतनी संख्या में मुस्लिम बच्चे कामयाब हुए हैं इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं इस सरकार ने अल्पसंख्यकों को इंसाफ दिलाया शिक्षा के क्षेत्र में नई पंख लगा दी।