सिवान: शिक्षकों की समस्या निदान को लेकर संघ ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई सीवान द्वारा ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया कि पूर्व में कई बार शिक्षकों द्वारा अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र का फ़ोल्डर जमा करने के बावजूद विभाग द्वारा निगरानी को नहीं सौंपना घोर अनियमितता और लापरवाही को प्रदर्शित करता है. कार्यालय के इस घोर लापरवाही के चलते जिला के शिक्षकों के बारे में ग़लत संदेश गया है, जिससे शिक्षक अपमानित महसूस कर रहे हैं. धरना की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज़िला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने 10632 शिक्षकों के फ़ोल्डर जमा नहीं करने के कृत्य की आलोचना करते हुए कहा कि विभाग अविलंब शिक्षकों से प्राप्त फ़ोल्डर को निगरानी के पास जमा करे या अपने स्तर से अपलोड करने का इंतज़ाम करे. प्रमुख मांगों में  नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाए का भुगतान अविलंब करने, बक़ाया डीए का भुगतान करने तथा प्रमाणपत्र अपलोड करने में आ रही परेशानियों को दूर करना रहा. मौके पर इरफ़ान अली, संजय कुमार सिंह , जावेद आलम, प्रदीप कुमार रमण, शैलेंद्र कुमार पांडेय, योगेंद्र कुमार प्रसाद, विनय शंकर प्रसाद, कैसर अली सहित अन्य उपस्थित रहे.