छपरा: जिले के मशरक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने गुरुवार की बाजार क्षेत्र में अवस्थित दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रामदेव मध्य विद्यालय और आदर्श मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत आठ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए वही रामदेव मध्य विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति रही पर विद्यालय प्राचार्य उपेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थित नही रहने से शिक्षक उपस्थिति पंजी नही मिल पायी।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा कोरोना काल को देखते हुए पठन-पाठन पर रोक लगाई गई है पर विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा मिले आदेशानुसार प्रतिदिन दो विधालयो का जांच-पड़ताल करना है जिसके आलोक में रामदेव मध्य विद्यालय और आदर्श मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यावधि में विधालय में शिक्षक अनुपस्थित पाएं गये है पाए गये शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जाएगी।