फ्री राशन: पांच जुलाई तक मिलेगा मुफ्त में गेहूं और चावल, जानिए क्या हैं नियम

0

पटना: राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जून माह का अनाज पांच जुलाई तक मिलेगा। पहले वितरण की तिथि 30 जून तक निर्धारित की गयी थी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी संगीता सिंह ने अवधि विस्तार से संबंधित पत्र सभी डीएम को भेजा है। जिले में पांच लाख 52 हजार 421 कार्डधारी है। इसमें से चार लाख 56 हजार 831 लाभुक अनाज ले चुके हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी डीलरों को अवधि विस्तार की जानकारी देते हुए अनाज का वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार करें

खाद्य एव उपभोक्ता संरक्षक विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी डीएम को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि नवम्बर माह तक इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल) का वितरण मुफ्त किया जाना है। उन्होंने लाभुकों को जागरूक करने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों के अन्य अन्य प्रमुख स्थानों पर बैनर-होर्डिंग के माध्यम से प्रचार करने को कहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।