गुठनी: लंबे समय बाद जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीओ शंभूनाथ राम व थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में लंबे समय बाद शनिवार को फरियादियों की काफी भीड़ लगी. थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में अधिकारी द्वय ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. जनता दरबार में आये अधिकांश भूमि विवाद को सीआई तारकेश्वर पांडे और संबंधित राजस्व कर्मचारी ने वादी प्रतिवादी द्वारा दिये गये दस्तावेज का अवलोकन करने के बाद मामले को सुलझया. लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण नहीं लग सके जनता दरबार से काफी मामले लंबित थे. जिन पर सुनवायी और कार्रवायी शुरू हो गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जनता दरबार में जतौर, भगवानपुर, बलुआ सहित भिन्न भिन्न गांवों के मामले आये. कुछ मामलों का मौके पर निष्पादन हुआ और कुछ मामले को अगले जनता दरबार में कागजात के साथ बुलाया गया. सीओ तथा थानाध्यक्ष ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये मास्क लगाने की अनिवार्यता को समझाया और कोरोना से बचाव के हर तरीकों पर अमल करने का सुझाव भी दिया.