छपरा : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग अपने जन्मदिन पर रचनात्मक कार्यों के माध्यम से देश और समाज को प्रेरणा देने वाली मुहिम की करवा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसी करवा को आगे बढ़ाते हुए वरीय जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी सारण हरेंद्र कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन पर उत्तरी दहियावां टोला स्लम बस्ती छपरा मे पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया निशुल्क शिक्षा केंद्र पर गरीब बच्चों के बीच अंग वस्त्र पाठ्य सामग्री एवं मिठाईयां बांटकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक संदेश देने का काम किया। उन्होने बताया कि बच्चों के बीच खुशियां बांट कर जो खुशी मिली वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है और ना ही कभी भुलाया जा सकता है ।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने कहा कि जहां युवा पीढ़ी अपने जन्मदिन पर केक काटकर आतिशबाजी में पैसे खर्च करते हैं जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड़ता है जरूरत है इस परंपरा को बदलने की । मौके पर युवा समाजसेवी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि टीम का इस तरह का मुहिम समाज के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है मौके पर युवा साथियों मे मकेसर पंडित, रचना पर्वत,सन्नी सुमन, विवेक कुमार सिंह, महावीर प्रसाद, गजेंद्र कुमार सिंह सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे ।