मैरवा: अहले सुबह छापेमारी के बावजूद खाली हाथ लौटी पुलिस

0
police

शराब निर्माण स्थल पर पुलिस ने जेसीबी से खुदवाया

परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस ने शराब बिक्री के लिए बदनाम इंग्लिश गांव में रविवार की अहले सुबह 4 बजे के करीब कई घरों में छापेमारी की. यहां तक कि घरों के पीछे खाली स्थानों को जेसीबी से खुदा कर देखा गया. जहां शराब छिपाने की आशंका पुलिस को थी. परंतु अचानक की गई छापेमारी के बावजूद पुलिस को कुछ भी नहीं प्राप्त हो सका. उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने शराब भट्टी की खोज में जेसीबी का प्रयोग किया. पुलिस को पक्का सूचना थी कि नन्हे पासी, तुफानी पासी और कन्हैया पासी के द्वारा शराब निर्माण एवं बिक्री की जाती है तथा घर के बगल खाली हिस्से की जमीन मे शराब छुपा कर रखी जाती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों द्वारा मानना है कि छापेमारी की सूचना शराब विक्रेताओं को संभवत हो गई होगी. जिसके कारण पुलिस असफल हो गई. 15 दिन पहले भी पुलिस ने वहां छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद की थी एवं दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इंग्लिश गांव शराब बिक्री के लिए पहले से ही बदनाम है. शाम होते ही वहां पीने वालों का जमघट लग जाता है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस छापेमारी में पुलिस भले ही सफल नहीं हो पाई हो, परंतु उस गांव में पुलिस की सख्त नजर रहेगी.