परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के करसर गांव में दोपहर के समय गहरे तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है गांव के ताज मोहम्मद की 10 वर्षीय पुत्री गुलशाना खातून हर रोज की तरह बकरी चराने गांव के दक्षिण दिशा स्थित चौरही बगीचा में गई थी. जहां उसकी बकरियों का झुंड चरते चरते गहरे तालाब के किनारे पहुंच गया. बकरियों को किनार पर जाते देख उन्हें खदेड़ने पहुंची थी.
जहां पैर फिसलने से गहरे तालाब में जा गिरी. इधर देर तक बगीचे में उसकी मौजूदगी न पाकर अन्य चरवाहों ने खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने के बाद गांव में इसकी सूचना दी. जहां परिजनों तथा गांव वाले ने पोखरे के हर तरफ खोजबीन शुरू की. वही गांव के कुछ युवा पोखरे में उतर लड़की को ढूंढने लगे. जिसके बाद वह अचेत अवस्था में पानी के अंदर से निकाली गई. परिजन तत्काल लेकर रेफरल अस्पताल रघुनाथ पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














