मामला गंगपुर सिसवन पश्चिम पट्टी एवं सिसवन-मांझी मुख्य मार्ग से शिवाला से काली स्थान का
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित गंगपुर सिसवन पश्चिम पट्टी एवं सिसवन-मांझी मुख्य मार्ग से शिवाला से काली स्थान तक संपर्क पीसीसी सड़क डूबने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. जिससे तंग आकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर डुबे पीसीसी सड़क पर खड़े होकर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद ग्रामीणों ने बंद किए गए नाला को खुलवाने एवं नए नाला निर्माण कराने को लेकर सीओ एवं बीडीओं से मिल आवेदन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि बरसों पहले नाला का निर्माण हुआ था. जिसके माध्यम से वर्षा व नाली के पानी की निकासी पीडब्ल्यूडी के गड्ढा में हो जाता था.
लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने नाले को जबरन बंद कर दिया है. जिससे पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गया. जिससे पानी का जलजमाव पीसीसी पर ही होता है और आवागमन बाधित रहता है. वही सड़क डूबने के बाद, दर्जनों घरों में पानी घुस रहा है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. इधर कई सालों से ग्रामीणों की मांग के बाद भी नाले का निर्माण अब तक नहीं हुआ. जिससे लोग नारकीय जीवन जीने पर विवश हैं. वहीं टुनटुन यादव, शैलेश बीन, रामनाथ प्रसाद, कमलेश प्रसाद, ललन मल्लाह, कन्हैया मल्लाह, सुनीता देवी, विद्यावती देवी, देवंती देवी, कौलझरी देवी, अशोक महतो, संजय बिन, मंटू कुमार, रुदल, रंजय, नंदकिशोर सहित दर्जनों लोगों ने नाली खोलवाने की मांग किया. हालांकि ग्रामीणों के मांग पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि नाला क्यों बंद है, इसकी जांच की जाएगी. पानी का निकासी कैसे हो इस पर काम किया जाएगा. ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद वे शांत हुए.