सिवान: वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी, बैरंग वापस लौट रहे हैं ग्रामीण

0

कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने के लिए लोग लगा रहे हैं चक्कर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जामो बाजार स्थित एपीएचसी जामो में कोविशील्ड का दूसरा डोज नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. विदित हो कि एपीएचसी, जामो में गत चार माह से कोविशील्ड की वैक्सीन दी जा रही थी. अब 29 जून से कोवैक्सीन दी जाने लगी है. जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, वे दूसरा टीका लेने के लिए रोज एपीएचसी जामो का चक्कर काट रहे हैं. दूसरी टीका लेने का टर्म पूरा होने के बाद भी उन्हें कोविशील्ड की वैक्सीन नहीं लग पा रही है. चूंकि कोविशील्ड अस्पताल में उपलब्ध ही नहीं है. नतीजतन लाभुकों को बैरंग वापस जाना पड़ रहा है. जबकि उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ रहा है कि आप दूसरा डोज ले लें.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जामो बाजार पंचायत के मुखिया राजेश आनंद राज ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांग की है कि एपीएचसी जामो में कोविशील्ड वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय, ताकि जामो बाजार समेत आसपास के गांवों के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा टीका लग सके. बताया जाता है कि कोविशील्ड की वैक्सीन नहीं लगने के कारण रोज सैकड़ों लोग निराश होकर वापस जा रहे हैं. मुखिया राजेश आनंद राज ने मांग की है कि अस्पताल में दो काउंटर खुलवाये जाएं. एक कोविशील्ड वैक्सीन के लिए व दूसरा कोवैक्सीन के लिए. दो काउंटर खोलने से लोगों को परेशानी नहीं होगी. वहीं डाटा इंट्री ऑपरेटर अमित कुमार ने बतायाए कि एपीएचसी, जामो में गत चार दिनों से कोई वैक्सीन नहीं आ रही है.