परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव के एक दंपत्ति से गांव के ही चार लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट की. घटना 9 जून की रात की बताई जाती है. घटना के बाद घायल पति का इलाज कराने के उपरांत गणमान्य लोगों की मौजूदगी में कई बार पंचायती भी हुई. उसके बाद बुधवार को पीड़ित महिला व उसरी के सत्यदेव सहनी की पत्नी सरिता देवी के बयान पर बुधवार को कांड संख्या 275/21 दर्ज की गई है.
बयान में कहा गया है की 9 जून की रात घर में थी, तभी गांव के अजित सिंह समेत चार लोग लोग एकराय होकर धारदार हथियार लिए पहुंचे व घर मे दो लोग घुसकर गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ करने लगे. चिल्लाने की आवाज सुन बचाने पहुंचे मेरे पति के साथ सभी लोगों ने मारपीट की व पॉकेट के तेरह सौ रुपये निकाल लिया. साथ ही केश करने पर पति की हत्या कर देने की धमकी भी दी. घायल पति का सीएचसी में इलाज के बाद गणमान्य लोगों की मौजूदगी में कई बार पंचायती भी हुई. पंचायती के कारण ही थाना में आवेदन देने में विलंब होने की बात कही गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.