छपरा: मशरक के तरैया मोड़ पर बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह पटना जदयू कार्यालय में पार्टी में पुनः घर वापसी के लिए गोपालगंज से पटना जाने के दौरान भव्य स्वागत किया गया। जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला पहनाकर और बैंड बाजा बजाकर स्वागत किया गया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह,प्रखंड जदयू युवा अध्यक्ष अनुपम सिंह,जदयू नेत्री कुमारी सविता सिंह,शुभनारायण सिंह,उमा प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपकों बता दें कि पिछ्ले विधानसभा चुनाव में मंजीत सिंह बागी होकर एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ बतौर बागी चुनाव लडा़ था इसके बाद जदयू ने पार्टी से निलंबित कर दिया था।
पिछले महीने पहले राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद मंजीत सिंह ने राजद की सदस्यता लेने की घोषणा किया। जिसको लेकर जदयू मंत्री लेसी सिंह,मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर गोपालगंज के बैकुंठपुर गांव जाकर मंजीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपने साथ पटना ले जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराया।जिसके बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया और उन्होंने कहा कि वे कभी जदयू से अलग नही है नीतीश कुमार उनके पिता तुल्य हैं।उसी को पटना में जदयू कार्यालय में आयोजित घर मिलन समारोह में जाने के दौरान मशरक में जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।