परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना पुलिस ने बीते रात्रि रविवार को थाने क्षेत्र हीरा मोड़ के पास मैरवा के तरफ से लाखों रुपए मूल्य की बिजली की तार ट्रैक्टर ट्राली पर रख सीमावर्ती गोपालगंज जिले की तरफ ले जा रहे थे. तभी गश्ती के दौरान नौतन थाना पुलिस ने में पीछा कर ट्रैक्टर ट्राली पर लदे लाखों रुपए मूल्य की बिजली की तार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ट्रैक्टर ट्राली तार बरामद कर गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि इधर कुछ दिनों से थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सिसवा आदि गांव के किसानों के खेतों तक सस्ते दर पर हर खेत को पानी कार्यक्रम के तहत बिजली पहुंचाने की कार्य किया जा रहा है.
परंतु चोरों द्वारा पोल पर लगाए गए तार केवल धड़ल्ले से काट रहे हैं. जिसे लेकर भीटीएल कंपनी के ठेकेदार थाना क्षेत्र मराक्षी गांव निवासी प्रिंस कुमार एवं संतोष दुबे थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लाखों रुपए मूल्य की बिजली की तार काट लेने की थाने में आवेदन दिया था. आवेदन को थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार संज्ञान में लेते हुए 12 घंटे के अंदर लाखों रुपए मूल्य की ट्रैक्टर ट्राली पर ले जाया जा रहा बिजली की तार सहित ट्रैक्टर से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार पांचों से पूछताछ की जा रही है.