परवेज अख्तर/सिवान: जिला के किसान सलाहकारों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि यदि विभाग द्वारा मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. धरना पश्चात किसान सलाहकारों द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
विज्ञापन
इधर सलाहकारों ने जो मुख्य मांगों का उठाया है उसमें कहा है कि आवंटन के बावजूद मानदेय का भुगतान कभी भी समय से नहीं होता है. हमेशा उपस्थिति विवरणी मांग की जाती है, जबकि जिला में जमा रहती है और जिला से गुम हो जाने की बात कही जाती है. धरना में सभी प्रखंडों के किसान सलाहकार उपस्थित रहे.