परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना व चैनपुर ओपी के बॉर्डर रजनपुरा के समीप मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह अपाची सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने एक युवक से सोने की चेन सहित लाखों की लूट कर फरार हो गये. दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम है. पीड़ित युवक चैनपुर ओपी के चैनपुर निवासी सह कानूनी सहायता केंद्र सारण के चेयरमैन चंदन कुमार पिता ध्रुप प्रसाद है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जहां सूचना मिलते ही एमएच नगर थाने के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सअनि हरिशंकर राय ने दल बल के साथ उक्त घटना स्थल पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की. इस दौरान पीड़ित चंदन ने बताया कि मैं सुबह अपने बीआर 29 एएम 8701 नम्बर की बुलेट से अपने घर से हसनपुरा बाजार जा रहा था.
रजनपुरा पुल के समीप पहुंचते ही ओवरटेक करके एक आपची पर सवार तीन अपराधियों ने आगे आकर मुझे बाइक को रोकने को कही. क्षणिक मैने सोचा कि शायद मेरे बुलेट पर बैठने के लिये गाड़ी रोका है. बुलेट रोकते ही एक युवक द्वारा मेरा नाम व पता पूछा गया. फिर दूसरे युवक ने पिस्टल निकाल मुझ पर तान दिया. मैं कुछ सोंच पाता तब तक तीसरे युवक ने भी पिस्टल में गोली भरने लगा .तभी मेरा एंड्रॉयड मोबाइल, पर्स में रखे कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम सहित 8 हजार नगद यथा गले से 25 ग्राम का एक लाख रुपये का सोने का चेन लूट लिया. मेरे बुलेट की चाभी भी ले लिये जो कुछ दूरी पर फेंक दिया. पीड़ित ने बताया कि तीनों की उम्र तकरीबन 22 या 23 वर्ष की होगी. सभी अपने चेहरे पर मास्क व गमछा से मुंह बांधे हुए थे. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है. लूट की इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम है.