सिवान: शांति समिति की बैठक में बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से आगामी 21 जुलाई को बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया. विदित हो कि लगभग डेढ़ वर्षों से कोरोना महामारी से पूरा विश्व प्रभावित है. संक्रमण को देखते हुए सारे पर्वों का आयोजन घर तक ही सीमित रह गया है. बैठक में सर्वसहमति से यह तय किया गया कि देश और समाज के हित मे बकरीद की नमाज़ घरों में ही अदा की जाएगी. विदित हो कि ईदगाह में समिती के पांच प्रतिनिधि बकरीद की नमाज़ अदा करेंगे. सभाध्यक्ष ने सभी उपस्थित लोगों को त्याग के महान त्योहार बकरीद को शांति, प्रेम और सदभावना के साथ मनाने का आग्रह किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदस्यों ने ईदगाह के पहुंच मार्ग की दुर्दशा पर ध्यान आकृष्ठ कराया. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क का टेंडर हो चुका है और बहुत जल्द रास्ता बन जायेगा. साथ ही साथ अध्यक्ष ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा मास्क का प्रयोग अवस्य करने का आग्रह किया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप, राजीव रंजन, मो. कलीम, मलीह अहमद खान, मो. इज़हार, शंकर प्रसाद, मो. मुमताज, ओमर फरीद, दयानंद प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, सलीम पिंकू, सईद माज़ अर्फी समेत संजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे.