नौतन थाना परिसर में जल जमाव से कर्मियों की बढ़ी परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन स्थानीय थाना परिसर बरसात के मौसम में हमेशा जल जमाव से भरा रहता है. ऐसे में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिवार को एक बार फिर बारिश होने से थाना परिसर जल जमाव से भर गया. परिसर में पानी भरने से कार्यालय में पानी घुसने की नौबत आ गयी. स्टाफ परेशान होने लगे. जिसके बाद थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार मजदूर बुलाकर पानी की निकासी करवाई. मालूम हो कि नौतन थाना भवन काफी पुराना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसकी दीवार की हालात जर्जर हो चुकी है. भवन के छप्पर की हालत बदतर हो गयी है. वहीं बंदरों के आतंक से छप्पर दिन प्रतिदिन टूट रहा है. जो बराबर खतरे की दावत दे रहा है. पानी टपकने से कई महत्वपूर्ण कागजात पानी से भीगने लगता है. सालों से थाना भवन बनाने की चर्चा चल रही है, परंतु अभी तक धरातल पर कहीं बनते नहीं दिखाई दे रहा है. जिसके चलते थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी से लेकर अन्य पुलिस स्टाफ के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.