परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना के प्रांगण में शनिवार को आगामी 21 जुलाई को होने वाली मुस्लिम समुदाय की प्रमुख त्योहार बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष रामबालक यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष श्री यादव ने सभी गणमा-न्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
वहीं उन्होंने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी अपील किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गाइड लाइंस का पालन करते हुए ईदगाह में बक़रीद के शुभ अवसर पर नमाज नहीं पढ़ते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने ही घरों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करेंगे.
इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक मनोज कुमार साह, एएसआई सुरेंद्र गहलौत, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेराम यादव, कलक्टर साह, सैनुल्लाह उर्फ टुन्ना अंसारी, विजय चौधरी, पूर्व मुखिया सत्य प्रकाश, ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो, बसिरुद्दीन सिद्दीकी, राजेश पांडे, बीडीसी नन्हे पांडे, सरपंच लड्डन मियां, हीरालाल राम, रबिन्द्र मांझी, लालबाबू कुशवाहा, रंजन साह, राशिद इमाम, जैनुद्दीन सहित अन्य गणमान्य ब्यक्ति व पुलिसकर्मी उपस्थित थे.