परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के पंचभिंडा निवासी अखिलेश कुमार साह की 40 वर्षीय पत्नि व आंगनबाड़ी सेविका सुनीता देवी की निधन पर जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने रविवार को पीड़ित के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुये ढ़ांढ़स बधाया. जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को एक नौकरी तथा आपदा के तहत चार लाख मुआबजा देने की मांग की. कहा कि मृतका के पति मजदूरी करते है. गौरतलब हो कि बीते 14 जुलाई को इलाज के दौरान सेविका सुनीता देवी का निधन हो गया था.
वह काफी दिनों से बीमार थी. मृतका सिसवन प्रखंड के सिसवांकला पंचायत के पंचभिंडा वार्ड नंबर 2 कोड संख्या 174 कर आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्ररत थी.घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. मृतका के दो पुत्री व एक पुत्र है. यथा खुशी कुमारी (19) रिया कुमारी (12) तथा एक पुत्र अंश कुमार (8) शामिल है. मौके पर टूनटून मांझी, राजेश कुमार यादव, दलन सिंह, शंभुनाथ ओझा,सत्येंद्र दूबे, शैलेश कुमार सिंह तथा गुड्डू प्रसाद आदि उपस्थित रहे.