परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग 2017 की इंजीनियरिंग परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उतीर्ण कर जीशान हैदर तकनीकी सेवा क्षेत्र में सब डिविजनल ऑफिसर बने हैं. जीशान हैदर के एसडीओ बनने की खबर के बाद प्रखंड सहित गांव के सभी ग्रामीण भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बीपीएससी की परीक्षा में सामान्य कोटि से जीशान हैदर ने बीसी 2 काटेगरी में 23 वां रैंक प्राप्त किया है. ज़ीशान के पिता हैदर अली हुसैनगंज अठघरवा के निवासी हैं. जीशान पुणे यूनिवर्सिटी से बीटेक किया. बीटेक डिस्टिंक्शन से परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गेट का एग्जाम क्वालीफाई किया और आईआईटी धनबाद से एम टेक कर रहे थे.
सेल्फ स्टडी में कड़ी लगन और मेहनत के दौरान सितंबर 2018 में पीटी क्लियर किया और क्वालीफाई करने के बाद मार्च 2019 को मेंस की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त किया. मेंस का रिजल्ट जनवरी 2021 में आया और फिर जीशान हैदर मॉक की तैयारी में लग गए. फिर मार्च को फाइनली इंटरव्यू हुआ जिसका रिजल्ट 14 जुलाई को घोषित किया गया.ज़ीशान हैदर आगे ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की भी इच्छा ज़ाहिर की है. ज़ीशान हैदर इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को देते हैं. उन्हें बधाई देने वालों में मुख्य रूप से प्राचार्य सैयद अली पंजतन, शिक्षक आशुतोष रंजन, पूर्व मुखिया कौशर अली, सरपंच मुस्ताक अहमद, जल्फीकार अली, मुमताज अहमद, अधिवक्ता एकबाल अहमद सहित अन्य थे.