छपरा: जिले के एकमा थाने के तिलकार गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर चल रही पंचायत के दौरान झड़प में सेना के जवान गजेंद्र (34) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली लगने से जवान के एक फौजी भाई आनंद मिश्रा व भतीजा अभिनव मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज एकमा स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। सूचना पाकर एसडीपीओ एमपी सिंह, एकमा पुलिस सर्किल के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी दल-बल के साथ नर्सिंग होम पहुंच और घायलों से पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि गजेंद्र अभी कुछ ही दिनों पहले छुट्टी पर घर आए हुए थे। पट्टीदारों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा बाहर से शूटर बुलवाकर गोली चलवाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस ने इस बात से पूरी तरह इनकार करते हुए बताया कि विपक्षी पार्टी में से ही कुछ लोग यहां से जाकर दूसरी जगह रहते हैं और इस घटना में शामिल हैं। गजेंद्र को गोली मारने के बाद उनकी एक लाइसेंसी पिस्टल को भी छीन ले जाने की बात कही जा रही है।
अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर भी जाकर मामले की पूरी छानबीन की व लोगों के बयान दर्ज किए। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है व कोई ग्रामीण इस बारे में कुछ बताने से कतरा रहे हैं। इसको लेकर गांव में सन्नाटा भी पसरा हुआ है।