सिवान में हर्षोल्लास के साथ बकरीद मना, सभी मुसलमान भाईयों ने घरों में अदा की ईद की नमाज

0

परवेज अख्तर/सिवान: कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा का नमाज कोरोना संक्रमण के गाइड लाइन के तहत मुसलमान भाईयों ने अपने अपने घरों में अदा की. चिस्तिया जामा मस्जिद के खजांची खुर्शेद आलम व सदर मुंशी मियां ने अपने अपने घरों में नमाज अदा कर औरों के लिये भी प्रेरणा के श्रोत बने. खुर्शेद आलम ने नमाज अदा करने के बाद कहा सभी मुसलमान भाईयों ने अपने अपने घरों में बकरीद का नमाज अदा कर देश की सलामती और कोरोना को देश से समाप्त करने की दुवाये मांगी. उन्होंने कहा कोरोना मुक्त भारत की कामना की गयी और टीका लगवाने पर जोर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ शान्तिपूर्वक बकरीद का त्यौहार मनाई जा रही है. सुबह से हीं लोग अपने अजीज को कुर्बान करने में ब्यस्त दिखे. प्रशासन के मनाही के कारण सार्वजनिक तौर पर ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा नहीं की. हुसैनगंज के सभी गांवों में बकरीद पर घरों में ही नमाज़ अदा किये. हुसैनगंज के फाजिलपुर के शेख मुहल्ला में मो.क्यूम अहमद के मकान में नमाज़ अदा किया गया. स्थानीय मस्जिद के इमाम मौलाना शहादत हुसैन के नेतृत्व में साजिद हुसैन, मो. आशिक अली, मो. मेहताब आलम, शेख मो. नईम अहमद, मो. आरिफ़, शेख मो. क्यूम, हामिद रजा, सरवर अली, मकसूद आलम सहित अन्य ने नमाज़ अदा किया.