परवेज़ अख्तर/ सिवान:- जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के आकोपुर बिंदुसार गांव स्थित डीपीएस स्कूल के नवम वर्ग के छात्र को रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर शरारती तत्वों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र को उसके साथियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। मारपीट के दौरान शरारती तत्वों ने उसके पॉकेट से साढे सात हजार रुपये छीन लिए। बाद में घायल छात्र को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के डेंटल विभाग में रेफर कर दिया। घायल युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के सफी छपरा निवासी एकरामुल हक का पुत्र अनश एकराम है। अनशन एकराम आकोपुर बिंदुसार गांव स्थित डीपीएस स्कूल के नौंवी वर्ग का छात्र है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनश एकराम प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को उक्त विद्यालय से पढ़ कर सवारी गाड़ी से अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच बड़हरिया मुर्गिया टोला मोड़ पर उतरा तभी मुर्गिया टोला के अनश खान, शहबाज खान एवं एक अज्ञात युवक आकर छात्र से बोले कि तुम्हारा बाप बहुत कमाता है लेकिन तुम आज तक हमलोगों को रंगदारी नहीं दिया। यही बात कहते हुए मेरे पाकेट में हाथ लगाने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो तीनों युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके मुंह का जबड़ा टूट गया है। मारपीट के क्रम में युवकों ने उसके पॉकेट से साढ़े सात हजार रुपये लूट लिए।घटना के समय मौजूद घायल छात्रों ने बीच बचाव किया। घायल छात्र अनश एकराम ने बताया कि उक्त पैसा विद्यालय में दसवीं वर्ग के रजिस्ट्रेशन के लिए ले गया था लेकिन किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। वहीं पैसा लेकर विद्यालय से घर लौट रहा था। घायल के पिता एकरामुलहक ने बताया कि अभी मैं अपने पुत्र के इलाज कराने में व्यस्त हूं। इसलिए थाना में आवेदन नहीं दिया हूं।इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की घायल या उसके परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बड़हरिया में रंगदारी की मांग पूरी नही होने पर छात्र का मुंह का जबड़ा तोड़ा, पटना रेफर
विज्ञापन