हसनपुरा: 15 गर्भवती महिलाओं का हुआ प्रसव पूर्व जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 15 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच किया गया. यह जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ अमरनाथ चौरसिया व डॉ महेंद्र कुमार के उपस्थिति में किया गया. स्वास्थ्य जांच के दिन स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी नदारद रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अस्पताल पहुंची महिलाओं का एलटी असलम फारूकी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई. जबकि गर्भवतियों को अस्पताल द्वारा आयरन के साथ कैलशियम की खुराक दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधक दो दिनों के छुट्टी पर है. गर्भवती महिलाओं में जो पौष्टिक आहार देना है. आगामी 9 तारीख को दिया जाएगा. मौके पर यक्ष्मा सुपरवाइजर नीतू कुमारी, डाटा ऑपरेटर अनिरुद्ध कुमार, राजीव कुमार सहित एएनएम उपस्थित रहे.