परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय के बालाजी मठ परिसर में शुक्रवार को अखंड 72 घंटे का हरिकीर्तन शुभारंभ किया गया. अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत मठाधीश बद्री नारायण दास महाराज द्वारा किया गया. यज्ञाचार्य चंद्रशेखर तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार किया गया. मठाधीश ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान में अयोध्या, काशी, वृंदावन, मथुरा सहित देश के कोने-कोने से संत पधारें हैं.
विज्ञापन
शनिवार को गुरु पर्व गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा. सोमवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल प्रसाद भोज का आयोजन किया जाएगा. मौके पर यजमान रविंद्र सिंह , रीना देवी, संत राघव दास, अमर दास, श्याम दास, संत दास, लक्ष्मण दास, कनक बिहारी दास, वंशी दास व रामप्रिय दास थे.