परवेज अख्तर/सिवान: बिहार-यूपी सीमावर्ती इलाको में ग्रामीण भी अब पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में आने लगे है. जिसके बाद ग्रामीण इलाकों से शराब की खेप जाने पर पैनी निगाह बनाये रख रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मैरवा के परसिया गांव के ग्रामीणों ने नहर के रास्ते बोलोरो में लदी शराब की खेप को चालक के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस की जांच में बोलोरो गाड़ी से 10 कार्टून बियर मिला है. इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार चालक मुफ्फसिल थाना के बिंदुसार गांव के घुरल चौधरी का पुत्र संदीप कुमार है. बताया जाता है कि बोलोरो चालक खुद गाड़ी का मालिक है. वह यूपी से शराब लेकर किसी शराब माफिया के यहां ले जाने के फिराक में था. जैसे ही परसिया नहर के समीप पहुंचा तो शराब का शक होने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद चालक ने ग्रामीणों को एक लाख और शराब ले जाने का लालच देने लगा. जिसके बाद भी ग्रामीण पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करते हुए पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया.