परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत के काजी टोला में पूर्व मुखिया प्रत्याशी पति रहमतुल्ला अंसारी के निवास स्थान पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें प्रखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें आपसी भाईचारा प्रेम एवं सद्भाव कायम रखने की बात की गई। यह पर्व त्याग एवं बलिदान का प्रतीक है। इसलिए हमें समाज में शांति एंव भाईचारे का माहौल कायम रखना चाहिए। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लोगों ने सराहना किया। आयोजन में खान ब्रदर्स के रईस खान भी प्रमुख रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज में हम सबों को मिलजुल कर काम करना चाहिए।
उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता पर जोर दिया। और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की और बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को इंसाफ दिलाया। शिक्षा एवं रोजगार में हिस्सेदारी की हम सब इसके शुक्रगुजार हैं। मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी, जदयू पचरुखी के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो, वीरेंद्र सिंह उर्फ लंबू सिंह, रविंद्र ठाकुर, गणेश सिंह, रईस अंसारी, सोनू अंसारी, जफर साहब, अभिषेक रंजन, मनीष कुमार राम, धनंजय दुबे, अवधेश जी, समाजसेवी भुवर तिवारी, विजय चौधरी, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, शंभू राम, अशोक तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।