परवेज अख्तर/सिवान: महराजगंज में लंबे समय से बाइपास सड़क के निर्माण की हसरत अब जल्द ही पूरी होने वाली है. इससे शहर में रोज-रोज की जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. महाराजगंज में बाइपास सड़क के बनाने को लेकर अधिकारियों का एक दल शनिवार को मांझी बरौली स्टेट हाईवे 96 पर रुकुन्दीपुर गांव के समीप धनौता गंडक नहर पुल पर स्थल निरीक्षण किया. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार ने बताया कि महाराजगंज शहर के बीचों बीच होकर गुजरने वाला मांझी-बरौली स्टेट हाईवे पर यातायात दबाव और शहर में जाम की समस्या को देखते हुए वाइपास सड़क का निर्माण बहुत ही जरूरी हो गया था.
जिसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने वाइपास सड़क निर्माण को लेकर करसौत नहर पुल से लेकर धनौता नहर तक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण का रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को सौंप दिया जाएगा. निरीक्षण में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेश भारती, सहायक अभियंता जयलाल प्रसाद, गंडक परियोजना के अभियंता, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह और सीओ रविंद्र राम मौजूद थे.