छपरा: जो हमारी शिक्षा है वह राजनीतिक, समाजिक सेवा का वह समाज,क्षेत्र व सारण से है. सारण की जनता के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु नमन सबसे पहले इस धरती का है और सारण के लोगों का है जो हमें सेवा का मौका दिया है. उक्त बातें स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने अमनौर आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि वैसे तमाम लोग जिनकी भूमिका रही पूरे राजनीतिक व समाजिक जीवन में कई लोग की मृत्यु भी हो चुकी है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी जिनके शरण में राजनीति शुरुआत की. वैसे कई लोग है जिनसे हमें शिक्षा मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मौसम का ऐसा स्वरूप है जो कहने से नहीं आता है . कई बार मौसम से पहले बारिश हो जाती है तो कई बार मौसम के बाद बारिश होती है. संकट अपने यहां के बारिश से कम तथा नेपाल में बारिश से ज्यादा प्रभावित होता है. जिससे गंडक नदी का प्रकोप बढ जाता है.
भारत के नक्शे पर सारण एक ऐसा जिला है जो चार नदियों से घिरा है. जिसमे गंगा,गंडक ,सोन तथा घाघरा का महत्व है. इसका प्रकोप भी है साथ में इसका लाभ भी है. बाढ़ को लेकर मंत्री संजय झा से बात हुई है.प्रशासन नजर बनाए हुए है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना लेते हुए कहा कि विपक्ष बिना किसी आधार सदन को अवरुद्ध करने में लगी हैं राज्य सभा में जिसतरह टीएमसी के सांसदो ने व्यवधान उत्पन्न कर रहे किसान बिल पर भी टीएमसी, काग्रेस व आप ने व्यवधान उत्पन्न किया वह लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने आगे कह कि कोविड -19 को लेकर लोगों को सतर्कता बरकरार रखना है. तीसरे वेब के लिए तैयार रहना है वह किसी भी क्षण कहीं से भी आ सकता है. इससे बचने की जरुरत है. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. वैक्सीनेशन जरूर से जरूर कराये. इसके पूर्व सांसद द्वारा गुरु पुर्णिमा के अवसर पर वृक्षारोपण कार्य किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, कामेश्वर ओझा, अनिल सिंह, निरंजन शर्मा, राकेश कुमार सिंह, संतोष सिंह आदि लोग शामिल रहे.