परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग पर भामोपाली-पुरैना सीमा पर स्थित चिमनी के पास मंगलवार की अहले सुबह गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर व एसआइ राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले का जायजा लेने के साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही, वहां मौजूद लोगों से पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया. वहीं शव मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. नतीजतन, माहौल गमगीन हो गया.
परिजनों के घटनास्थल पहुंचने पर शव की पहचान थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव के बच्चा राम के 30 वर्षीय पुत्र पिंटू राम के रुप में हो गयी. वह घर निर्माण में सेंटरिंग का काम करता था. ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार पिंटू राम सोमवार की सुबह आठ बजे से ही अपने घर से पड़ोस के पुरैना गांव में किसी के घर शौचालय निर्माण में सेंटरिंग का काम करने के लिए निकला था. परिजनों के अनुसार पुरैना पहुंचने पर ठीकेदार ने कह दिया था कि आज काम बंद है. उसके बाद पिंटू राम अपने घर वापस नहीं आया. मंगलवार की अहले सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने गड्ढे के पानी में शव को तैरते देखा था व शोर मचाने पर भामोपाली ,पुरैना सहित अन्य गांवों के ग्रामीण एकत्रित हो गये. हालांकि सोमवार को पूरे दिन व रातभर परिजनों ने पिंटू खोजबीन की. लेकिन पिंटू राम घर नहीं पहुंचा. इससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही थी. मंगलवार की अहले सुबह जब गड्ढे में पिंटू का शव मिला, तो सभी लोग हतप्रभ रह गए.