परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा माले प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को चारू मजूमदार की शहादत दिवस पर श्रध्दांजलि अर्पित की. चारु मजूमदार की हिरासत में हुई हत्या के 49 साल होने पर शहादत दिवस मनाया. इस दौरान एक शोक सभा आयोजित कर एक मिनट की मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. माले नेताओं ने कहा कि चारू मजूमदार के विचारों को बताया. चारू मजूमदार के आखिरी शब्द जनता के हित को सर्वोपरि व हर हाल में पार्टी को जिंदा रखो था. साथ ही मोदी सरकार की नीति और उनके शासन का विरोध किया गया. कहा कि मोदी सरकार में खुलेआम दमन हो रहा है.
अदालतों को बार-बार आगाह करना पड़ता है. डीजल पेट्रोल की मार से किसानों की कमर टूट गई है. बहुत से किसान खेती छोड़ने पर मजबूर है. विनाशकारी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. सबके लिए शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी करने की मांग की गई. शहादत दिवस को संबोधित करने वालों में राजेश ठाकुर, दयानंद कुशवाहा, राम जन्म साह, मुस्लिम अंसारी, लालजी यादव, खुशहाल साह, संजर अंसारी, तबरेज खान, दिलीप कुमार, संतोष यादव, स्वामीनाथ यादव आदि ने अपने विचारों का रखे.