गोपालगंज: जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। प्रशासन के द्वारा ईवीएम रखने से लेकर उसके कमीशनिंग तथा मत पेटियों की मरम्मत की जा रही है। वही गांव गांव में उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क करना शुरू कर दिए है। चुनाव पर्व की आहट अब आने लगी है। पंचायत चुनाव में चार पद ईवीएम और दो मतपत्र से कराने की योजना है। इसके चलते हर मतदान केन्द्रों पर चार ईवीएम और दो मतपेटियों की व्यवस्था होगी। हर मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी और पांच मतदान पदाधिकारी रहेंगे। पूर्व के चुनाव से इस बार दो पदाधिकारी अधिक रहेंगे। महिलाओं की ड्यूटी भी पंचायत चुनाव में लगायी जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया है।
इसमें कहा गया है कि हर मतदान केन्द्रों पर कम-से-कम चार बीयू और चार सीयू की जरूरत होगी। आवश्यकतानुसार प्रत्येक कर्मी को विभिन्न चरणों में लगाया जाएगा। वही आयोग द्वारा कहा गया है कि पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए पद आरक्षित है। चुनाव में अधिक कर्मियों की जरूरत होगी। ऐसी हालत में महिला कर्मियों को भी निर्वाचन कार्य में लगाया जाए। महिला कर्मी को यथासंभव ऐसे स्थानों पर लगाया जाए, जहां आवागमन, संचार सहित अन्य साधन उपलब्ध हो। दो मतदान केंद्र पर होंगी एक पीसीसी पार्टी|ईवीएम और मतपेटियों की संख्या अधिक होने के चलते दो मतदान केन्द्र पर एक पीसीसीपी (पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी) का गठन किया जाएगा। आयोग ने जिला प्रशासन को इसके अनुसार कर्मियों का आकलन करने का निर्देश दिया है।