छपरा: छपरा पटना फोर लाइन विशुनपुरा के समीप फोरलेन पर कार्य कर रहे मुख्य अभियंता समेत इंजीनियरों को खनन विभाग के अफसर ने बालू और मिट्टी लाने के आरोप में सोमवार को हिरासत में ले लिया। इस वजह से फोरलेन का कार्य लगभग पूरे दिन बाधित रहा। बताया जाता है कि दिघवारा स्थित आमी स्टॉक से बालू कार्य के लिए लाया गया था इसी बीच खनन विभाग के पदाधिकारी वहां पहुंचकर एनएचआई के चार इंजीनियरों को हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन
पूछने पर खनन विभाग के अफसर शिव चंद्र प्रसाद ने बताया कि एन एच आई के अफसरों ने मिट्टी और बालू का भंडारण और स्वीकृति का कागजात दिखाने का समय मांगा। इस पर उन्हें छोड़ दिया गया। मालूम हो कि एनएचआई का काम पिछले कई वर्षों से बाधित था। फिलहाल कार्य शुरू है।