बिना सीट वाली कार से शराब लेकर जा रहा था तस्कर
परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग टीम ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 90 लीटर देशी शराब और 1328 बोतल विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक प्रिया रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन अलग-अलग जगहों पर विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप यूपी से तस्करी के लिए दरभंगा एक कार से शराब लेकर जा रहे हैं दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा.
उन्होंने बताया कि विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि माधोपुर गांव के रास्ते यूपी से दरभंगा शराब जा रही है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की तो टीम को देखकर एक तस्कर दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के साहू चौक निवासी मुन्ना कुमार फरार हो गया जबकि हायघाट थाना क्षेत्र के उचावली गांव निवासी रामविलास का पुत्र चुनचुन कुमार और बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी जयनंदन यादव का पुत्र राहुल कुमार को 1126 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए कर को जपत कर ली गयी.
वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव में छापेमारी की गई तो 70 लीटर चुराई शराब और 202 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जबकि गांव निवासी कर्ण प्रसाद और कार्तिक भागने में सफल रहे. वहीं दूसरी तरफ बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव गांव में महिलाओं द्वारा शराब तस्करी की सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई तो 20 लीटर शराब के साथ मदीदरी देवी ,सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया .
जबकि मौके का फायदा उठाकर हरेंद्र बिन और जितेंद्र बिन फरार हो गए. उत्पाद विभाग सभी के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया.जबकि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वही उत्पाद विभाग विशेष टीम में छापेमारी करने वालों में निरीक्षक मध् निषेध गुंजेश कुमार ,उमेश चंद्र राय ,अजीत पंडित ,सुमेधा कुमारी सशस्त्र सैफ बल और गृह रक्षक बल शामिल थे.