गोपालगंज: कोरोना से जान गंवाने वालों के स्वजनों को जल्द मिलेगी सहायता राशि

0

गोपालगंज: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोविड से मृत लोगों के स्वजन को जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रथम चरण में कुल 94 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इनमें से 65 लाभुक को चिह्नित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय में शिविर लगाकर लाभुकों को चार-चार लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में जिले में करीब दस हजार लोग संक्रमित हुए थे। इस बीच कोरोना के कारण दो सौ से अधिक लोगों की जान चली गई। शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कोरोना से मात्र 31 लोगों की मौत का दावा किया गया। बाद में जब कोविड से मृत लोगों की अंचल स्तर पर जांच की गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े सही नहीं है। बाद में स्वास्थ्य विभाग ने माना कि जिले में कोरोना से कुल 94 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद भी कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत के आंकड़ों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। बहरहाल प्रशासनिक स्तर पर प्रथम चरण में चिह्नित किए गए कुल 94 लोगों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके तहत अबतक 65 लाभुकों को सत्यापित करने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया। शेष लोगों की जांच पूर्ण होने के साथ ही लाभुकों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

सूची में कई मृत लोगों का पता नदारद

जानकारी के अनुसार कोविड से मृत लोगों की प्रशासनिक स्तर पर सूची तैयार की जा रही है, लेकिन असली पेंच स्वास्थ्य विभाग की गलती में फंसा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची में कई कोरोना से मृत लोगों के नाम ऐसे भी हैं, जिनका पता सूची में दर्ज नहीं है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग को कोरोना से मृत लोगों में बगैर पता के नाम अंकित लोगों को ढूंढना चुनौती से कम नहीं होगा। बहरहाल जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में चिह्नित लाभुक को चेक उपलब्ध कराने की कवायद तेज हो गई है।

किस प्रखंड में कितने लाभुकों का हुआ अबतक सत्यापन

प्रखंड का लाभ लाभुक

  • बैकुंठपुर 04
  • बरौली 04
  • भोरे 06
  • गोपालगंज 12
  • हथुआ 07
  • कटेया 01
  • कुचायकोट 09
  • पंचदेववरी 01
  • फुलवरिया 04
  • उचकागांव 08
  • सिधवलिया 04
  • थावे 02
  • विजयीपुर 02
  • मांझा 01
  • कुल 65