- जांच के दौरान 2 ट्रकों के पास से एक्पायर चालान मिला
- ओवरलोडेड ट्रकों का संचालन भी धड़ल्ले से हो रहा है
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अवैध तरीके से बालू की ढुलाई करना इनदिनों ट्रक संचालकों को महंगा साबित हो रहा है। खनन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान तीन दिनों के भीतर आधा दर्जन ट्रकों को जब्त कर पांच लाख रुपए से ज्यादा की वसूली की कार्रवाई की गयी है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में क्लोन व एक्सपायर चालान पर ट्रकों से बालू ढुलाई की जानकारी के बाद खनन विभाग सक्रिय हुआ है। हालांकि विभाग अबतक बालू ढुलाई के दौरार क्लोन चालान के उपयोग जैसे खबरों को खारिज कर रहा है जबकि एक्सपायर चालान पर बालू ढुलाई कर रहे दो ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की बात स्वीकार की है। इधर प्रतिबंध के बावजूद सड़क पर ओवरलोडेड ट्रकों का संचालन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है।
इंट्री गैंग बालू ढुलाई के दौरान उड़ा रहा नियमों की धज्जियां
मिली जानकारी के अनुसार जिले में सक्रिय इंट्री गैंग खनन अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए बालू ढुलाई करवा रहा है। इस खेल में अन्य विभागों के कई पदाधिकारियों के भी शामिल होने की बात बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि इंट्री गैंग जिन ट्रकों का इंट्री करता है उनका मैसेज संबंधित पदाधिकारियों के इर्द-गिर्द रहने वाले प्राईवेट कर्मियों के मोबाइल पर भेजता है। मैसेज आने के बाद उन सभी वाहनों की जांच नहीं की जाती है और वे धड़ल्ले से माल इधर से उधर करते हैं।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रभारी खनन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिले में खनन अधिनियम का उलंघन करने वाले ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। तीन दिन में कुल पांच लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नियम विरूद्ध ट्रकों के खिलाफ नियमानुकूल लगा फाइन जमा करने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया जा रहा है।