बीते वर्ष गांव के तकरीबन सैकड़ों लोगों ने जमा किया था रुपए
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सराय ओपी क्षेत्र के उखई सिसवा गांव कि तकरीबन डेढ़ दर्जन महिलाएं गांव के ही एक एजेंटों के खिलाफ 40 लाख रुपये की लेन देन की शिकायत करने गुरूवार को थाना पहुँची. इस संबंध में महिलाओं ने कहा कि हम लोग तकरीबन 5 वर्ष पूर्व बबुनिया मोड़ स्थित एक प्राइवेट कंपनी (पीएसीएल)में गांव के सैकड़ों लोगों ने एजेंट सोनू ,प्रकाश और मोहन के द्वारा उस कंपनी में रूपये जामा कराया गया था.एजेंटों के द्वारा कहा गया की आपलोग रुपये जमा कीजिए और बहुत जल्द सभी बैंकों से पहले दो गुना रुपये आपलोगो को मिलेगी यदि पैसा नही मिलेगी तो हमलोग देंगे.इसी के लोभ में हमलोगों ने तकरीबन 40 से 50 लाख रूपये जमा किया.
अब उन तीनों एजेंटों द्वारा जब रुपये की मांग की जा रही है तो उन सबो के द्वारा हमेशा मारपीट की जा रही है। यही नही मारपीट के बाद धमकियां भी दी जा रही है।दो दिन पूर्व जब हम लोगों ने रूपये की मांग की तो मारपीट किया गया.और झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.जिसके बाद हमलोग थाना पहुँचे लेकिन सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम द्वारा हमलोगों को गुरुवार को बुलाया गया.आज हमलोग जब यहां पहुंचे है तो वे कही गये है। यदि आज नही हमारी मांगे पूरी हुई और रुपये नही दिलवाया गया गो हमलोग थाना का घेराव भी करेंगे.वही शिकायत करने वाली महिलाओं में लालसा देवी, फुलझड़ी देवी ,संतरा देवी, प्रियंका देवी, धनावती देवी, चिंता देवी, आशा देवी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।