परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सराय ओपी के पपौर निवासी व रिटायर्ड सुबेदार मेजर ललन तिवारी ने कहा कि उनके परिवार के लोगों ने सारण जिले के मझनपुरा मांझी में सती माता मंदिर का निर्माण कराया है। कहा कि यह मंदिर सरयू नदी के तट पर है। इसी जगह पर श्रीरिंगी ऋषी प्रतिदिन स्नान करते थे। यही पर गौतम मुनी की पत्नी अहिल्या को भगवान श्रीराम ने उधार किया था। रिटायर्ड मेजर सुबेदार व झमनपुरा निवासी फतेह बहादुर सिंह के पोते बबलू सिंह व मंटू सिंह ने मंदिर के जमीन दान की थी।
विज्ञापन