छपरा: अस्पताल में खराब बीपी मशीन से जांच करने पर हंगामा

0
mang

छपरा: सदर अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग में भर्ती मरीज की खराब बीपी मशीन से बीपी जांच करने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मरीज की खराब मशीन से 140 बाई 100 ब्लड प्रेशर बताया गया। इसी बात को लेकर मरीज के परिजन हंगामा करने लगे। मालूम हो कि नगरा के रहने वाले अखिलेश कुमार राय को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरजेडी नेता डॉ प्रीतम यादव और समाजसेवी जितेंद्र महतो ने बताया कि जब वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे और जब स्टाफ से जानकारी ली तो पारा मेडिकल स्टाफ इन लोगों से ही उलझ गया। आरजेडी नेता ने कहा है कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह गरीब मरीजों को सीधे पटना रेफर कर दिया जाता है और यह कह कर रेफर कर दिया जाता है कि मरीज परिजन झगड़ा करते हैं। उन्होंने कहा है कि अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और यहां कोई देखने वाला नहीं है। सिविल सर्जन को फोन लगाने के बाद वह फोन उठाते भी नहीं है। सदर अस्पताल का विजिट भी नहीं करते हैं। इस वजह से यहां की व्यवस्था और चौपट होती जा रही है । उन्होंने कहा कि या एक दिन का मामला नहीं है। आए दिन इस तरह मरीजों के साथ हो रहा है। इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले ही मरीज के मौत के बाद यहां हंगामा हुआ था।