पूर्व को विवाद को लेकर अस्पताल में हुई मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान: शनिवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों को कुछ लोगो ने अस्पताल में घुस कर जमकर मारपीट किया और फरार हो गये. घटना के संबंध में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज आंदर थाना क्षेत्र के बनथू सोलेने निवासी रामरती पंडित और उनकी पुत्री आरती कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को पानी भरने को लेकर मेरे पट्टीदारों द्वारा मेरे पिता के साथ मारपीट की गयी. बीच बचाव के लिए मैं गयी तो लोहे की रॉड से वॉर कर मेरा सिर फोड़ दिया गया और मेरे पिता की हाथ तोड़ दी गयी.जिसके बाद परिजनों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां हम सभी का इलाज चल रहा है.शनिवार की दोपहर तकरीबन एक बजे मेरी माँ आरती देवी और मेरा भाई चिकित्सको के लिखे दवाइयां लाने गये थे.
तब तक पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने ही मेरी मां और मेरे भाई को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों के द्वारा हल्ला हंगामा किया गया तो लोग दौड़े तब तक मारपीट करने वाले लोग सदर अस्पताल से भाग निकले. मेरे परिजनों ने काफी उन लोगों का पीछा किया लेकिन वह फरार हो गये. इधर लोगों में चर्चा बनी हुई है कि सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के बावजूद भी लोग मारपीट कर सदर अस्पताल से फरार हो जा रहे हैं यह सोचने वाली बात है. क्योंकि बीते दिनों भी चिकित्सकों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है. लेकिन अब इमरजेंसी वार्ड में भर्ती लोगों के साथ ऐसी अप्रिय घटना हो रही है. आरती ने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान उन लोगों ने धमकी दिया है कि सदर अस्पताल से निकलते ही तुम लोगों को मारपीट कर मौत के घाट उतार देंगे. इसके बाद रामरति पंडित के परिजन दहशत के माहौल में जी रहे हैं.