सिवान: धरा को हरा भरा रखने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी ने स्कूली बच्चों को दिलाया 11 संकल्प

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के प्रखंड मुख्यालय समेत समीपवर्ती इलाकों में सोमवार को बिहार पृथ्वी दिवस की धूम रही. इस मौके पर जगह-जगह पौधरोपण कर चेतना-सत्र के दौरान पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया. इसी दौरान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरा में क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप कुमार, वन परिसर अधिकारी अनुपम कुमार सिंह सीवान सदर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार दत्ता ने संयुक्त रूप से स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र- छात्राओं को पर्यावरण संतुलित रखने का संकल्प दिलाया. साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पृथ्वी किस स्थिति में है, कैसे बचेगी. बताया ग्लोबल वार्मिंग व प्रदूषण के खिलाफ लामबंद होकर चुनौतियों से निपटने के लिए जनान्दोलन करना होगा, तभी बदलाव दिखेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

11 सूत्री संकल्प में छात्र-छात्राओं ने’ पर्यावरण संतुलन के लिए सदैव सचेष्ट रहूंगा/रहूंगी, वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करूंगा, तालाब, नदी एवं पोखर को प्रदूषित नहीं करूंगा, जल का दुरुपयोग नहीं करूंगा, इस्तेमाल के बाद नल को बंद कर दूंगा, कूड़ा कचरा निर्धारित कूड़ेदान में डालूंगा और लोगों को भी इसे डालने के लिए प्रेरित करूंगा, अपने स्कूल एवं घर को साफ रखूंगा, प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग बंद कर कपड़े व कागज के थैलों का इस्तेमाल करूंगा, पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूंगा, नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करूंगा व कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करूंगा साथ ही लोगों को अनावश्यक उपयोग नहीं करने के प्रति प्रेरित भी करूंगा का संकल्प लिया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शैलेश कुमार, मानवेंद्र कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, कुंदन कुमार वर्मा, अमित कुमार, फरहीन तबस्सुम समेत नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.