महाराजगंज: मृतक के घर के सदस्यों से एसपी ने हासिल की जानकारी

0

अंधाधुंध फायरिंग कर चार को गोली मार दी थी

परवेज अख्तर/सिवान: दोहरे हत्याकांड की जांच को लेकर सोमवार को एसपी अभिनव कुमार महाराजगंज पहुंचे। एसडीपीओ पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय और थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से अबतक की प्रगति रिपोर्ट को जाना। उसके बाद एसपी मृतक के गांव रूकुन्दीपुर गए। मृतक अरमान मंसूरी के घर पहुंच परिजनों से जानकारी हासिल की। मालूम हो कि गत 5 अगस्त को बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों को गोली मार दी थी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो लोग जख्मी हो गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतकों में एक दरौंदा थाने के रुकुन्दीपुर निवासी अरमान मंसूरी व दूसरा जीबी नगर थाने के मिश्रवलिया निवासी सुदामा यादव थे। जबकि गोलीबारी की घटना में रघुनाथपुर थाने के निखती कला निवासी अशोक पटेल और स्थानीय थाने के बंगरा निवासी मनीष कुमार जख्मी हो गए थे। जांच मे पंहुचे एसपी ने घटनास्थल पर पंहुच विभिन्न दुकानदारों से करीब आधे घंटे तक जानकारी ली। एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की जांच की जा रही है। पुलिस हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर है। जल्द ही इस घटना से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।