छपरा: स्थानीय रेफ़रल अस्पताल में शिविर लगा कर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत हो रहे स्वास्थ्य जांच के क्रम में अल्ट्रासाउंड बंद होने को लेकर गर्भवती महिलाओं व परिजनों ने हंगामा किया। उक्त जांच शिविर में अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर गर्भवती महिला फेनहारा की रीना देवी, रीता देवी ,काजल कुमारी, उसरी चांदपुरा की सुलेखा खातून, तमन्ना खातून, नेवारी मीणा देवी, भटगाई के मंजू देवी, पुतुल देवी ने कहा कि हमलोग प्रत्येक शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आते हैं। बीपी व वेट जांच कर खानापूर्ति की जाती है।
हमलोगों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। तरैया बाजार में अधिक मूल्य देकर अल्ट्रा साउंड कराना पड़ता हैं। इस अस्पताल में लाखों रुपये की लागत से अल्ट्रासाउंड खरीदकर रखा गया है पर काम नहीं हो रहा। अस्पताल प्रभारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक के अभाव में कई महीनों से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। इसकी जिले में सूचना दी गयी है। जैसे ही जिले से सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक अस्पताल में आ जायेंगे उसी दिन से अल्ट्रा साउंड चालू हो जायेगा।