अपराधियों ने की 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरों की लूट, 10 की संख्या में पहुंचे थे अपराधी

0

पटना: आरा के नगर थाना क्षेत्र के चौक स्थित शुक्ला मार्केट में दो स्वर्ण दुकानों पर हथियार से लैश लूटेरों ने दुकानों से लगभग पौने बारह लाख के सोने-चांदी के जेवरों की लूट की है। आरा नगर थाना क्षेत्र के चौक स्थित शुक्ला मार्केट के एपी ज्वेलर्स एवं जेके ज्वेलर्स पर लगभग 10 की संख्या में रहे लूटेरों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान जब जेके ज्वेलर्स के मालिक जयंत कुमार ने भाग कर हल्ला की कोशिश की तो लूटेरों ने फायरिंग की जो मिस फायर हो गया जिससे दुकानदार जयंत कुमार बाल-बाल बच गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेके ज्वेलर्स के मालिक आरा नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी प्रेमशंकर प्रसाद के पुत्र जयंत कुमार ने बताया कि लगभग 10 की संख्या में रहे नकाबपोश लूटेरों ने हथियार के बल पर 10 किलोग्राम चांदी जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये थी लूट लिए। लूट के दौरान मालिक जयंत कुमार भाग कर हल्ला करने की कोशिश करने लगे तभी एक लुटेरे ने फायरिंग की जो मिस फायर हो गया जिसके कारण वो बाल-बाल बच गए।

वही एपी ज्वेलर्स के मालिक आरा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से भी 100 ग्राम सोने के साथ एक 15 ग्राम की सोने की चेन एवं थोड़े चांदी के जेवर एवं नगद लगभग 50 हजार रुपये लूटेरों ने लूट लिया। दुकान के मालिक ने बताया कि कुल लगभग पौने सात लाख की लूट की गई है। इस दौरान लूटेरों का पीछा करना दुकानदारो ने सोचा तो लुटेरों ने एक छोटे से बैग जिसमें कुछ चांदी के जेवरात थे फेंकते हुए फायरिंग का भाग निकले।