- मुहर्रम के सातवीं को मंटी के दिन दो लोगों को ही इस कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही गई
- मुहर्रम को लेकर शांति समिति का आयोजन
- पर्व आपसी एकता व भाईचारा का प्रतीक है
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने की। मुहर्रम को लेकर आपसी भाईचारा व एकता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर आपसी सहमति बनी। एसडीओ रामबाबू बैठा ने पर्व के दौरान आपसी एकता और भाईचारा को बनाए रखने की बात कही। कहा कि सभी मजहब आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं। जिसका पालन करना सबका कर्तव्य है। एसडीओपी जितेंद पांडेय ने कहा कि अगले वर्ष जिस तरह सभी ने पर्व को मनाया, उसी तरह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पर्व मनाना है। कहा कि मुहर्रम को लेकर सामूहिक आयोजन, जुलूस व ताजिया मेले पर रोक है। मुहर्रम के सातवीं को मंटी के दिन दो लोगों को ही इस कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही गई।
पर्व के दिन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी व क्षेत्र में विशेष नजर रखी जायेगी। वरीय पदाधिकारियों ने इसके निदान का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेन्द्र राय, मो. सैयद हसन, राजकुमार कश्यप, शैलेश कुमार सिंह, अमित वर्मा, एसएम फजलेहक, इम्तेयाज अहमद खान, एकरामुल हक, आनंद सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील चंद्रवंशी, मुमताज अंसारी, अरमान खान, डॉ. अमीरुल हक, जकरिया खान, संतोष यादव, रिंकू तिवारी, राजेश सिंह उर्फ बबलू सिंह, मुखिया डॉ. वीरेंद्र यादव, रामबालक सिंह, दाउद खान, सीताराम पासवान, हरजीत मांझी, प्रेम प्रकाश सोनी, तारकेश्वर मिश्रा व लियाकत अली थे।