भगवानपुर हाट: जमीन विवाद मामले में मुखिया पति सहित चार आरोपित

0
bhumi vivad
  • कौड़िया टोले इंदर राय गांव में जमीन का विवाद
  • डाक से प्राप्त आवेदन पर दर्ज हुई एफआईआर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया टोले इंदर राय गांव में जमीन विवाद के मामले को लेकर हुई मारपीट के मामले में करीब दो महीने बाद दूसरे पक्ष के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें मुखिया के पति हीरालाल मांझी, सलमा खातून, उसके भाई गोपालगंज जिला के चोरवा जलालपुर के तैयब अंसारी व सैयद अंसारी को आरोपित किया गया है। घटना तीन जून को हुई थी। इसमें एक पक्ष के मरियम खातून के आवेदन पर चार लोग बादशाह अंसारी, आजाद अंसारी, अफताब अंसारी व महमूद अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों आजाद अंसारी व अफताब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना में दूसरे पक्ष के घायल बादशाह अंसारी की मां आसमा बीबी ने चार जून को डाक के माध्यम से स्थानीय पुलिस, एसपी, डीआईजी व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्थानीय मुखिया पति हीरालाल मांझी व उनके समर्थकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाया था। डाक से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।